Hindi, asked by gaur00657, 4 months ago

राष्ट्रीय प्रेम की अन्य रचनाएं खोजकर लिखिए​

Answers

Answered by anandapjatav
22

Answer:

ʀᴀsᴛʀᴀ ᴘʀᴇᴍ ᴋɪ ᴀɴʏᴀ ʀᴀᴄʜɴᴀʏᴇ ᴋʜᴏᴊᴋᴀʀ ʟɪᴋʜɪʏᴇ

Answered by bhatiamona
43

राष्ट्रीय प्रेम की अन्य रचनाएं खोजकर लिखिए​।

राष्ट्रीय प्रेम की भावना से ओतप्रोत एक रचना इस प्रकार है :

चाह नहीं मैं सुरबाला के

गहनों में गूँथा जाऊँ,

चाह नहीं, प्रेमी-माला में

बिंध प्यारी को ललचाऊँ,

चाह नहीं, सम्राटों के शव

पर हे हरि, डाला जाऊँ,

चाह नहीं, देवों के सिर पर

चढ़ूँ भाग्य पर इठलाऊँ।

मुझे तोड़ लेना वनमाली!

उस पथ पर देना तुम फेंक,

मातृभूमि पर शीश चढ़ाने

जिस पथ जावें वीर अनेक

व्याख्या : यह कविता प्रसिद्ध कवि माखनलाल चतुर्वेदी द्वारा रचित की गई है। इस कविता के माध्यम से उन्होंने एक फूल की आकांक्षा को व्यक्त किया है। फूल यह चाहता है कि वह देश के लिए अपने प्राणों को बलिदान करने जा रहे देशभक्त सैनिकों के पैरों के नीचे आए तब उसका जीवन सार्थक हो जाएगा। यह कविता देश प्रेम के महत्व को प्रकट करती है।

#SPJ2

Learn more :

https://brainly.in/question/41395839

राजनय के प्रकार बताईए​।

https://brainly.in/question/50990751?msp_poc_exp=3

हम राष्ट्रीय समर स्मारक में गार्ड परिवर्तन समारोह को कब देख सकते हैं?

सप्ताह में दो बार

प्रत्येक सोमवार को सूर्यास्त से पहले

प्रत्येक रविवार को सूर्यास्त से पहले

सूर्यास्त से पहले सभी दिन

Similar questions