Social Sciences, asked by royprity2004, 5 hours ago

राष्ट्रीय राजनीतिक दल होने के लिए आवश्यक शर्तों का वर्णन कीजिए।​

Answers

Answered by itzsecretagent
0

\huge\underline\mathfrak\pink{Answer}

राष्ट्रिय राजनीतिक दल':

राष्ट्रीय राजनीतिक दल उन्हें कहा जाता है जिनकी विभिन्न राज्यों में इकाइयाँ हैं। ये इकाइयाँ राष्ट्रीय स्तर पर तय होने वाली नीतियों, कार्यक्रमों और रणनीतियों को ही मानती है।

आवश्यक शर्तें:

  • अगर कोई दल लोकसभा चुनावों में पड़े कुल वोट का अथवा चार राज्यों के विधान सभाई चुनाव में पड़े कुल वोटों का 6% हासिल करता है।
  • लोकसभा के चुनाव में कम से कम चार सीटों पर जीत दर्ज करता है। तो इन शर्तों के पूरा करने पर वह राष्ट्रीय दल कहलाता है।

Similar questions