राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण के चेयरपर्सन को कौन नियुक्त करता है?
(A) उपराष्ट्रपति
(B) राष्ट्रपति
(C) मुख्य न्यायाधीश
(D) प्रधानमंत्री
harshal2550:
A)Rashtrapati
Answers
Answered by
34
A राष्ट्रपति
जैसा कि यह भारत से संबंधित है।
आइए भारत के बारे में कुछ जानकारी दें।
भारत एशियाई महाद्वीप का दक्षिण पूर्वी देश है।
भारत की राजधानी नई दिल्ली है।
क्षेत्रवार रैंकिंग में भारत 7 वें स्थान पर है।
जनसंख्या के अनुसार रैंकिंग में भारत 2 एनडी जगह पर है।
यह वनस्पतियों और जीवों की एक बड़ी विविधता है ।
Answered by
21
Here's your answer
a. उपराष्ट्रपति
b.राष्ट्रपति ✔
c.मुख्य न्यायाधीश
d.प्रधानमंत्री
उत्तर :- b.राष्ट्रपति
◼ राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण को भारत की स्मारकों की देखभाल के लिए बनाया गया है।
◼ राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण के चेयरपर्सन की नियुक्ती राष्ट्रपति द्वारा की जाती है।
Hope it helps uh
Similar questions