Hindi, asked by smtmukeshdevi436, 19 days ago

राष्ट्रीय सुरक्षा के संदर्भ में सेना की भूमिका पर विचार व्यक्त कीजिए​

Answers

Answered by ayush08cc
3

Answer:

मुझे बताया गया था कि मुझे अंतर्राष्‍ट्रीय संबंधों में सेनाओं की भूमिका पर बोलना है। यह उपयुक्‍त ही है कि मैं स्‍वतंत्र भारत के पहले सेना प्रमुख फील्‍ड मार्शल करियप्‍पा की याद में ऐसा करने जा रहा हूं। एक सैनिक के रूप में उनके अग्रणी और विलक्षण जीवनवृत्‍त का स्‍मरण तो सभी करते हैं जबकि एक राजनयिक के रूप में फील्‍ड मार्शल करियप्‍पा के जीवनवृत्‍त को बहुत अधिक याद नहीं किया जाता है।

आस्‍ट्रेलिया और न्‍यूजीलैंड के उच्‍चायुक्‍त के रूप में उन्‍होंने उन संबंधों की आधारशिला रखी जो आज भारत और उक्‍त महाद्वीप के बीच विद्यमान है। हालांकि मुझे कभी भी उनसे मिलने का सौभाग्‍य प्राप्‍त नहीं हो पाया परंतु मुझे इस बात की जानकारी है कि अंतर्राष्‍ट्रीय संबंधों में उनकी गहरी रुचि थी। उनकी सेवानिवृत्ति के बाद सरकारी फाइलों में उनके एवं प्रधानमंत्री नेहरू के बीच हुए व्‍यापक पत्राचारों का उल्‍लेख है जिसमें उन्‍होंने पाकिस्‍तान के साथ हमारे संबंधों और वहां की सेना की उत्‍तरोत्‍तर बढ़ती राजनैतिक भूमिका पर अपने विचार व्‍यक्‍त किए हैं।

Similar questions