राष्ट्रीय स्तर पर धवन की पथरी में कितने गलियों की संख्या होती हैं
Answers
Answered by
0
¿ राष्ट्रीय स्तर पर धावन के पथ (Track) में कितने गलियारों की संख्या होती हैं ?
➲ 6 से 8 गलियारे (Lanes)
✎... राष्ट्रीय स्तर पर धावन पथ में गलियारों की संख्या 6 से 8 होती है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कम से कम 8 या 9 गलियारे होने चाहिए।
एक आदर्श धावन पथ 400 मीटर का होता है।एक आदर्श धावन पथ के एक गलियारे की चौड़ाई कम से कम 1.22 से लेकर 1.25 मीटर के बीच होती है। धावन पथ का निर्माण सदैव उत्तर से दक्षिण की ओर किया जाता है। सामान्यतः धावन पथ दो तरह के होते हैं। 200 मीटर एवं 400 मीटर। एक मानक धावन पथ 400 मीटर का माना जाता है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions