राष्ट्रीय उद्यान तथा वन्य जीव अभ्यारण्य में क्या अन्तर है
Answers
Answer:
वन्यजीव अभयारण्य में मानव गतिविधियों की अनुमति दे दी जाती है जबकि एक राष्ट्रीय पार्क में ये पूरी तरह से प्रतिबंधित रहती हैं । एक अभयारण्य में शिकारअनुमति के बिना निषिद्ध है; हालांकि चराई और मवेशियों की आवाजाही की अनुमति है। जबकि एक राष्ट्रीय उद्यान में शिकार और चराई पूरी तरह से निषिद्ध हैं ।
Explanation:
राष्ट्रीय उद्यान क्या है | What is National Park in Hindi !!
राष्ट्रीय उद्यान को वन्यजीव के संरक्षण के लिए बनाया जाता है। जिसमे कुछ नियम के अंतर्गत इसे चलाया जाता है. इसमें जानवरों को रखा जाता है और इसमें पर्यटकों को आने की अनुमति दी जाती है. ये पूरी तरह से सरकार के द्वारा चलाया जाता है इसमें किसी भी व्यक्ति का कोई पर्सनल भागीदारी नहीं होती है.
वन्य जीव अभ्यारण क्या है | What is Wildlife Sanctuary in Hindi !!
अभयारण्य शब्द की उतपत्ति अभय + अरण्य से हुई है जिसमे दो शब्द उपयोग किये गए हैं अभय जिसका मतलब होता है जहां जानवर घूम सके और अरण्य का मतलब वन होता है. तो हम कह सकते हैं कि वन में जानवरों के घूमने का स्थान ही अभयारण्य कहा जाता है. जो कि एक प्रकार का सरकार और अन्य किसी संस्था द्वारा संरक्षित वन, पशु-विहार या पक्षी विहार होता है उसे हम वन्यजीव अभयारण्य कहते हैं. इसे बनाने का मुख्य उद्देश्य जीव-जंतु, पक्षी या फिर वन संपदा को संरक्षित करना होता है.
Difference between National Park and Wildlife Sanctuary in Hindi
राष्ट्रीय उद्यान और वन्यजीव अभयारण्य में क्या अंतर है !!
# राष्ट्रीय उद्यान (National Park) और वन्यजीव अभयारण्य (Wildlife Sanctuary) दोनों को जानवरों के संरक्षण के लिए बनाया गया है. जिसमे हम जानवरों की जान मान का ख्याल रख उन्हें बचा सके.
# राष्ट्रीय उद्यान में आप अपने जानवरों जैसे कि गाय, बकरी, भैंस, भेड़ आदि को नहीं चरा सकते जबकि आप वन्यजीव अभयारण्य में कुछ समय के लिए इन्हे चरा सकते हैं.
# राष्ट्रीय उद्यान (National Park) में कोई पर्यटक न जा सकता है न रह सकता है जबकि वन्यजीव अभयारण्य (Wildlife Sanctuary) में लोग रह नहीं सकते लेकिन कुछ समय के लिए घूमने जा सकते हैं लेकिन किसी प्रकार का शिकार नहीं कर सकते.
# राष्ट्रीय उद्यान ज्यादा सुरक्षित होता है जबकि वन्यजीव अभयारण्य उतना अधिक सुरक्षित नहीं होता है.
# राष्ट्रीय उद्यान, वन्यजीव अभयारण्य की अपेक्षा अधिक शक्तिशाली होता है.
# राष्ट्रीय उद्यान और वन्यजीव अभयारण्य यदि बनाये जा रहे हैं और आपकी जमीन उसके अंदर आ रही है तो सरकार आपसे वन्यजीव अभयारण्य में उसके लिए आपसे कुछ प्रकार के नियम के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट करते हैं जबकि राष्ट्रीय उद्यान में वो आपको पैसे या मुआवजा देके पहले ही अलग कर दिया जाता है और पूरी तरह से राष्ट्रीय उद्यान सरकार के आधीन होता है.
# वन्यजीव अभयारण्य को राष्ट्रीय उद्यान में बदला जा सकता है लेकिन राष्ट्रीय उद्यान को वन्यजीव अभयारण्य में नहीं बदला जा सकता.
# वन्यजीव अभयारण्य में लकड़ी आदि को लेने के लिए गांव के लोग जा सकते हैं जबकि राष्ट्रीय उद्यान में नहीं जा सकते.
# राष्ट्रीय उद्यान में किसी एक विशेष प्रकार के जानवर के लिए नहीं बनाया जाता है इसमें हर प्रकार के जानवर रहते हैं जबकि वन्यजीव अभयारण्य में अलग किसी भी विशेष जानवर के लिए बनाया जा सकता है.