राष्ट्रीयता के मुख्य तत्त्व क्या हैं?
Answers
Answer:
राष्ट्रीयता (Nationality) किसी व्यक्ति और किसी संप्रभु राज्य (अक्सर देश) के बीच के क़ानूनी सम्बन्ध को बोलते हैं। राष्ट्रीयता उस राज्य को उस व्यक्ति के ऊपर कुछ अधिकार देती है और बदले में उस व्यक्ति को राज्य सुरक्षा व अन्य सुविधाएँ लेने का अधिकार देता है। इन लिये व दिये जाने वाले अधिकारों की परिभाषा अलग-अलग राज्यों में भिन्न होती है।आम तौर पर परम्परा व अंतरराष्ट्रीय समझौते हर राज्य को यह तय करने का अधिकार देते हैं कि कौन व्यक्ति उस राज्य की राष्ट्रीयता रखता है और कौन नहीं। साधारणतया राष्ट्रीयता निर्धारित करने के नियम राष्ट्रीयता क़ानून (nationality law) में लिखे जाते हैं।
Explanation:
राष्ट्रीयता राष्ट्र के प्रति मन, वचन, कर्म से संवेदनशील होना, सजग होना, राष्ट्रहितार्थ अपनी निजता को त्यागकर सर्वस्व वलिदान करने की भावना ही राष्ट्र की सुरक्षा व स्वाभिमान को अक्षुण्ण रख सकती है।
- यही राष्ट्रीयता का मूल तत्व है। यही वह भावना है कि जो सभी देशवासियों को आपस में जोड़े रखने में सहायक है।