राष्ट्रीयता के तत्व
इसके बारे
Answers
Answer:
राष्ट्रीय एकता के बाधक तत्व से तात्पर्य उन तत्वों से है जो राष्ट्र की प्रगति , एकता , अखंडता , सुख समृद्धि में बाधा उत्पन्न करते है ।
ऐसे ही राष्ट्रीय एकता के बाधक कुछ तत्व निम्नलिखित हैं -
1 /- ■ ■ ■ 【 जातिवाद 】■ ■ ■
जातिवाद एक महत्वपूर्ण बाधक है राष्ट्रीय एकता में । जातिवाद से तात्पर्य ब्राम्हण , चमार , ठाकुर , बनिया आदि जातियों में हिन्दू धर्म में , और हिन्दू मुसलमान में होने वाले झगड़े भी जातिवाद के कारण ही होते हैं ।
2 /- ■ ■ ■ 【भ्रस्टाचार 】■ ■ ■
भ्रष्टाचार एक तेजी से बढ़ रही एक गंभीर समस्या है । भ्रष्टाचार का शाब्दिक अर्थ भ्रष्ट आचरण से है । भ्रष्टाचार दो शब्दों से मिलकर बना है , जिनमे पहला शब्द भ्रष्ट आर्थत गंदे तथा दूसरा शब्द आचार अर्थ आचरण से है , अर्थात विवेकविहीन आचरण को ही भ्रष्टाचार कहते हैं ।
3 /- ■ ■ ■ 【 राजनीति 】 ■ ■ ■
आज के समय मे राजनीति का स्वरूप बहुत भद्दा हो गया हैं । नेता लोग अपने स्वार्थ के लिए , अपने नियमो को स्वयं बिगड़ते व उनका निर्माण कर लेते हैं ।