Geography, asked by cooldk17196gmailcom, 1 year ago

राष्ट्रीयता के तत्व
इसके बारे ​

Answers

Answered by Anonymous
1

Answer:

राष्ट्रीय एकता के बाधक तत्व से तात्पर्य उन तत्वों से है जो राष्ट्र की प्रगति , एकता , अखंडता , सुख समृद्धि में बाधा उत्पन्न करते है ।

ऐसे ही राष्ट्रीय एकता के बाधक कुछ तत्व निम्नलिखित हैं -

1 /- ■ ■ ■ 【 जातिवाद 】■ ■ ■

जातिवाद एक महत्वपूर्ण बाधक है राष्ट्रीय एकता में । जातिवाद से तात्पर्य ब्राम्हण , चमार , ठाकुर , बनिया आदि जातियों में हिन्दू धर्म में , और हिन्दू मुसलमान में होने वाले झगड़े भी जातिवाद के कारण ही होते हैं ।

2 /- ■ ■ ■ 【भ्रस्टाचार 】■ ■ ■

भ्रष्टाचार एक तेजी से बढ़ रही एक गंभीर समस्या है । भ्रष्टाचार का शाब्दिक अर्थ भ्रष्ट आचरण से है । भ्रष्टाचार दो शब्दों से मिलकर बना है , जिनमे पहला शब्द भ्रष्ट आर्थत गंदे तथा दूसरा शब्द आचार अर्थ आचरण से है , अर्थात विवेकविहीन आचरण को ही भ्रष्टाचार कहते हैं ।

3 /- ■ ■ ■ 【 राजनीति 】 ■ ■ ■

आज के समय मे राजनीति का स्वरूप बहुत भद्दा हो गया हैं । नेता लोग अपने स्वार्थ के लिए , अपने नियमो को स्वयं बिगड़ते व उनका निर्माण कर लेते हैं ।

Answered by Anonymous
0

Heya mate..

राष्ट्रीयता (Nationality) किसी व्यक्ति और किसी संप्रभु राज्य (अक्सर देश) के बीच के क़ानूनी सम्बन्ध को बोलते हैं। राष्ट्रीयता उस राज्य को उस व्यक्ति के ऊपर कुछ अधिकार देती है और बदले में उस व्यक्ति को राज्य सुरक्षा व अन्य सुविधाएँ लेने का अधिकार देता है। इन लिये व दिये जाने वाले अधिकारों की परिभाषा अलग-अलग राज्यों में भिन्न होती है।[1] आम तौर पर परम्परा व अंतरराष्ट्रीय समझौते हर राज्य को यह तय करने का अधिकार देते हैं कि कौन व्यक्ति उस राज्य की राष्ट्रीयता रखता है और कौन नहीं। साधारणतया राष्ट्रीयता निर्धारित करने के नियम राष्ट्रीयता क़ानून (nationality law) में लिखे जाते हैं।

HOPE IT HELPS UH ❤️

Similar questions