राष्ट्रभाषा हिंदी’ अनुच्छेद लिखो और याद करो| भारत में बोली जाने वाली क्षेत्रीय भाषओं के नाम लिखो|
Answers
राष्ट्रभाषा हिंदी-:
✿भारत एक विशाल देश है । इसमें अनेक जाति, धर्मवलंबी और अनेक भाषा-भाषी निवास करते हैंl हमारे गणतंत्रीय संविधान में देश को धर्म-निरपेक्ष घोषित किया गया है । इसीलिए विभिन्न धर्मावलंबी अपनी श्रद्धा और विश्वास के अनुसार धर्माचरण करने के लिए स्वतंत्र हैं ।
✿ऐसी स्थिति में धार्मिक आधार पर देश में एकता स्थापित नहीं हो सकती । विभिन्न जातियों, धर्मावलंबियों और भाषा-भाषियों के बीच एकता स्थापित करने का एक सबल साधन भाषा ही है ।
क्षेत्रीय भाषा,-:
☆—☆पालि, प्राकृत, मारवाड़ी/मेवाड़ी, अपभ्रंश, हिंदी, उर्दू, पंजाबी, राजस्थानी, सिंधी, कश्मीरी, मैथिली, भोजपुरी, नेपाली, मराठी, डोगरी, कुरमाली, नागपुरी, कोंकणी, गुजराती, बंगाली, उड़िया, असमी, खोरठा....!!
☆—☆तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, तुलू, गोंडी, कुड़ुख ,संथाली, हो, मुंडारी, खासी....!!
☆—☆नेपाल भाषा, मणिपुरी, खासी, मिज़ो, आओ, म्हार, नागा....!!
Answer:
राष्ट्रभाषा हिंदी’ अनुच्छेद लिखो और याद करो| भारत में बोली जाने वाली क्षेत्रीय भाषओं के नाम लिखो|