Hindi, asked by vinuthna1118, 5 months ago

राष्ट्रभाषा " इस शब्द का समास ये हो सकता है।​

Answers

Answered by KeshavKhattar
1

Answer:

समास (Compound) की परिभाषा-

अनेक शब्दों को संक्षिप्त करके नए शब्द बनाने की प्रक्रिया समास कहलाती है।

दूसरे अर्थ में- कम-से-कम शब्दों में अधिक-से-अधिक अर्थ प्रकट करना 'समास' कहलाता है।

अथवा,

दो या अधिक शब्दों (पदों) का परस्पर संबद्ध बतानेवाले शब्दों अथवा प्रत्ययों का लोप होने पर उन दो या अधिक शब्दों से जो एक स्वतन्त्र शब्द बनता है, उस शब्द को सामासिक शब्द कहते है और उन दो या अधिक शब्दों का जो संयोग होता है, वह समास कहलाता है।

 समास में कम-से-कम दो पदों का योग होता है।

 वे दो या अधिक पद एक पद हो जाते है: 'एकपदीभावः समासः'।

 समास में समस्त होनेवाले पदों का विभक्ति-प्रत्यय लुप्त हो जाता है।

 समस्त पदों के बीच सन्धि की स्थिति होने पर सन्धि अवश्य होती है। यह नियम संस्कृत तत्सम में अत्यावश्यक है।

 समास की प्रक्रिया से बनने वाले शब्द को समस्तपद कहते हैं; जैसे- देशभक्ति, मुरलीधर, राम-लक्ष्मण, चौराहा, महात्मा तथा रसोईघर आदि।

 समस्तपद का विग्रह करके उसे पुनः पहले वाली स्थिति में लाने की प्रक्रिया को समास-विग्रह कहते हैं; जैसे- देश के लिए भक्ति; मुरली को धारण किया है जिसने; राम और लक्ष्मण; चार राहों का समूह; महान है जो आत्मा; रसोई के लिए घर आदि।

 समस्तपद में मुख्यतः दो पद होते हैं- पूर्वपद तथा उत्तरपद।

पहले वाले पद को पूर्वपद कहा जाता है तथा बाद वाले पद को उत्तरपद; जैसे-

पूजाघर(समस्तपद) - पूजा(पूर्वपद) + घर(उत्तरपद) - पूजा के लिए घर (समास-विग्रह)

राजपुत्र(समस्तपद) - राजा(पूर्वपद) + पुत्र(उत्तरपद) - राजा का पुत्र (समास-विग्रह)

समास के भेद

समास के मुख्य सात भेद है:-

(1)तत्पुरुष समास ( Determinative Compound)

(2)कर्मधारय समास (Appositional Compound)

(3)द्विगु समास (Numeral Compound)

(4)बहुव्रीहि समास (Attributive Compound)

(5)द्वन्द समास (Copulative Compound)

(6)अव्ययीभाव समास(Adverbial Compound)

(7)नञ समास

Answered by SanskarChaurasia
0

Answer:

tatpurus samas

Explanation:

mark me brainliest

Similar questions