India Languages, asked by rakeshkashyap82823, 1 month ago

राष्ट्रगान अंग्रेजी में सर्वप्रथम किसके द्वारा गाया गया​

Answers

Answered by malvey2784
1

Answer:

राष्ट्रगान जन गण मन की रचना नोबेल पुरस्कार विजेता गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर ने की थी। राष्ट्रगान को मूलत: बंगाली में लिखा गया था, जिसका बाद में हिन्दी अनुवाद किया गया। स्वयं रवींद्रनाथ टैगोर ने ही इसका अंग्रेजी अनुवाद 'दि मॉर्निंग सांग ऑफ इंडिया' शीर्षक से 1919 में किया था।

Answered by marishthangaraj
0

राष्ट्रगान अंग्रेजी में सर्वप्रथम किसके द्वारा गाया गया​.

व्याख्या:

  • 11 सितंबर 1942 को हैम्बर्ग में होटल अटलांटिक में जर्मन-भारतीय समाज की स्थापना बैठक के अवसर पर, जन गण मन पहली बार हैम्बर्ग रेडियो सिम्फनी ऑर्केस्ट्रा द्वारा एक स्वतंत्र राष्ट्रगान के रूप में बजाया गया था.
  • भारत। टैगोर ने 28 फरवरी 1919 को कॉलेज में रहते हुए काम का अंग्रेजी में अनुवाद किया, जिसका शीर्षक द मॉर्निंग सॉन्ग ऑफ इंडिया था.
  • कॉलेज ने टैगोर के गीत के अनुवाद को अपने प्रार्थना गीत के रूप में अपनाया जो आज तक गाया जाता है.
  • अंग्रेजी संस्करण का अनुवाद रवींद्रनाथ टैगोर ने 28 फरवरी 1919 को बेसेंट थियोसोफिकल कॉलेज में किया था.
Similar questions