Hindi, asked by rinkichaudhary1312, 10 months ago

राष्ट्रपति का स्त्रीलिंग शब्द​

Answers

Answered by megharani1829
2

Explanation:

नहीं होता है

Mark as brainliest

Answered by krishna210398
0

Answer:

अत: इसका स्त्रीलिंग सिर्फ 'महिला राष्ट्रपति' कह सकते हैं। राष्ट्रपति शब्द ज्यों का त्यों रहेगा।

Explanation:

संज्ञा में लिंग, वचन और कारक के कारण रुपांतर होता है। संज्ञा के जिस रूप से किसी व्यक्ति या वस्तु के स्त्री या पुरुष जाति का होने का बोध होता हो उसे लिंग कहते हैं। हिंदी में लिंग (Hindi Gender Ling) के आधार पर संज्ञा में जो रुपांतर होता है, वह या तो पुरुष जाति के रूप में होता है या स्त्री जाति के रूप में।

दरअसल, इस संसार की सभी प्राणी वाचक और अप्राणी वाचक संज्ञाओं को लिंग के आधार पर दो वर्गों में बांट सकते हैं; स्त्रीलिंग और पुल्लिंग। इस लेख में हम हिंदी में लिंग (Gender in Hindi) की परिभाषा, प्रकार आदि के बारे में विस्तार पूर्वक बता रहे हैं।

पुल्लिंग की परिभाषा:- संज्ञा के जिस रूप से किसी व्यक्ति या वस्तु की पुरुष जाति होने का बोध होता हो उसे पुल्लिंग (Pulling) कहते हैं। जैसे:- गोविन्द, शहर, गाँव, गिलास, अध्यापक, काला, बकरा, ऊँट, शंकर, विजय, घर, लड़का, दादा, चाचा इत्यादि।

पुल्लिंग की परिभाषा:- संज्ञा के जिस रूप से किसी व्यक्ति या वस्तु की स्त्री जाति होने का बोध होता हो उसे स्त्रीलिंग (Striling) कहते हैं। जैसे:- गीता, गाय, कार, वीणा, अध्यापिका, काली, बकरी, भैंस, सीता, गीता, सड़क इत्यादि।

https://brainly.in/question/22353907

https://brainly.in/question/20065432

#SPJ2

Similar questions