Hindi, asked by vermabhanupriya971, 11 months ago

राष्ट्रपति का समास विग्रह कीजिए​

Answers

Answered by angelriyababy
1

Answer:

rashtra ka pati

Answered by jayathakur3939
1

राष्ट्रपति का समास विग्रह कीजिए​ :-

राष्ट्रपति का समास विग्रह है (राष्ट्र के पति ) समास का भेद (तत्पुरुष समास )

समास की परिभाषा  :-

समास का मतलब है संक्षिप्तीकरण। दो या दो से अधिक शब्द मिलकर एक नया एवं सार्थक शब्द की रचना करते हैं । यह नया शब्द ही समास कहलाता है । यानी कम से कम शब्दों में अधिक से अधिक अर्थ को प्रकट किया जा सके वही समास होता है । सामासिक शब्द या समस्तपद : जो शब्द समास के नियमों से बनता है वह सामासिक शब्द या समस्तपद कहलाता है ।

समास के छः भेद होते है :

  1. तत्पुरुष समास
  2. अव्ययीभाव समास
  3. कर्मधारय समास  
  4. द्विगु समास
  5. द्वंद्व समास
  6. बहुव्रीहि समास

1. तत्पुरुष समास

जिस समास में उत्तरपद प्रधान होता है एवं पूर्वपद गौण होता है वह समास तत्पुरुष समास कहलाता है ।   इस समास में आने वाले कारक चिन्हों को, से, के लिए, से, का/के/की, में, पर आदि का लोप होता है।

तत्पुरुष समास के उदाहरण : -

मूर्ति को बनाने वाला — मूर्तिकार

काल को जीतने वाला — कालजयी

राजा को धोखा देने वाला — राजद्रोही

खुद को मारने वाला — आत्मघाती

Similar questions