Social Sciences, asked by snehabudni2001, 6 months ago

राष्ट्रपति का शासन किसे कहते हैं​

Answers

Answered by pv038951
144

Answer:

राष्ट्रपति शासन (या केन्द्रीय शासन) भारत में शासन के संदर्भ में उस समय प्रयोग किया जाने वाला एक पारिभाषिक शब्द है, जब किसी राज्य सरकार को भंग या निलंबित कर दिया जाता है और राज्य प्रत्यक्ष संघीय शासन के अधीन आ जाता

Answered by aniketkr3003
21

Answer:

राष्ट्रपति शासन (या केन्द्रीय शासन) भारत में शासन के संदर्भ में उस समय प्रयोग किया जाने वाला एक पारिभाषिक शब्द है, जब किसी राज्य सरकार को भंग या निलंबित कर दिया जाता है और राज्य प्रत्यक्ष संघीय शासन के अधीन आ जाता है।

Explanation:

किन परिस्थितियों में लगाया जाता है राष्ट्रपति शासन

अगर चुनाव के बाद किसी पार्टी को बहुमत न मिला हो

जिस पार्टी को बहुमत मिला हो वह सरकार बनाने से इनकार कर दे और राज्यपाल को दूसरा कोई ऐसा दल नहीं मिले जो सरकार बनाने की स्थिति में हो

राज्य सरकार विधानसभा में हार के बाद इस्तीफा दे दे और दूसरे दल सरकार बनाने की स्थिति में नहीं हो

राज्य सरकार ने केंद्र सरकार के संवैधानिक निर्देशों का पालन ना किया हो

कोई राज्य सरकार जान-बूझकर आंतरिक अशांति को बढ़ावा या जन्म दे रही हो

राज्य सरकार अपने संवैधानिक दायित्यों का निर्वाह नहीं कर रही हो

Similar questions