राष्ट्रपति प्रतिभा ताई पाटील यांची जीवन शैली निबंध
Answers
Answer:
श्रीमती प्रतिभा पाटिल भारत की बारहवीं और पहली महिला राष्ट्रपति रही. इनका जन्म 19 दिसंबर, 1934 को महाराष्ट्र के जलगाँव जिले में नन्दगाँव गाँव में हुआ था. इनके पिता का नाम नारायण राव पाटिल थे, जो एक राजनेता थे. प्रतिभा जी की प्रारंभिक शिक्षा जलगाँव के R.R विद्यालय से हुई थी. इसके बाद कॉलेज की पढाई उन्होंने जलगाँव के मूलजी जेठा कॉलेज से की. कानून की पढाई के लिए वे सरकारी लॉ कॉलेज मुंबई चली गई. आगे इन्होंने राजनीति विज्ञान एवं अर्थशास्त्र में मास्टर की डिग्री प्राप्त की. स्कूल के दिनों से ही इनका रूझान खेल की तरफ रहा. कॉलेज में आ कर इन्होंने बहुत से खेलों में भाग लिया. टेबल टेनिस की ये बहुत बेहतरीन खिलाड़ी थी.
श्रीमती प्रतिभा पाटिल जी जितनी ह्रदय से सुंदर थी, उतनी ही बाहरी खूबसूरती से भी सबको आकर्षित करती थी. यही वजह है कि उन्होंने 1962 में एम् जे कॉलेज में ‘कॉलेज क्वीन’ का ख़िताब जीता. 7 जुलाई 1965 को प्रतिभा जी ने देवसिंह रनसिंह शेखावत से विवाह कर लिया. प्रतिभा जी के 1 बेटा एवं 1 बेटी है.
Answer:
Answer in attachment.
Hope it will help you.