Hindi, asked by aruptaluk, 8 months ago


राष्ट्रपति द्वारा बीर बाल्क पुरस्कार में सम्मान अपने भाई
को बधाई पत्र लिखें​

Answers

Answered by rkharb5211
4

Answer

नमस्कार मित्र!

गुरूकुल छात्रावास,

शिमला,

दिनांक: .............

प्रिय मनोज,

बहुत प्यार!

आशा करता हूँ कि तुम यहाँ सकुशल होंगे। कल पिताजी का पत्र आया था। उनसे मुझे ज्ञात हुआ कि तुम्हें राष्ट्रपति द्वारा वीर बालक के लिए सम्मानित किया गया है। यह समाचार पढ़कर सर गर्व से ऊँचा हो गया। तुमने एक डूबते हुए बच्चे की जान अपनी जान पर खेलकर बचाई।

तुमने मनुष्य होने के नाते अपने कर्तव्यों का निर्वाह पूरी ईमानदारी से किया। तुमने सही अर्थों में सच्चे मनुष्य होने का कर्तव्य निभाया है। तुम्हारे इस साहसी कार्य के लिए तुम्हारी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है। राष्ट्रपति द्वारा तुम्हें सम्मानित करना इस बात का प्रमाण है कि तुम्हारा साहस तुम्हारी उम्र से कई गुना बड़ा था। तुम इस सम्मान के योग्य थे। अपने भाई की ओर से बधाई स्वीकार करो।

तुम्हारे इस सम्मान के लिए मैं बहुत प्रसन्न हूँ। आशा करता हूँ तुम इसी तरह कार्य करके हमारा नाम रोशन करोगे।

तुम्हारा भाई,

गौरव

ढेरों शुभकामनाएँ!

Similar questions