Social Sciences, asked by Vasmeen89951, 1 year ago

राष्ट्रवादी आंदोलन ने इस विचार का समर्थन किया कि सभी वयस्कों को मत देने का अधिकार होना चाहिए?

Answers

Answered by nikitasingh79
21

Answer with Explanation:

राष्ट्रवादी आंदोलन ने इस विचार का समर्थन किया कि सभी वयस्कों को मत देने का अधिकार होना चाहिए :

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना सन् 1885 में हुई । राष्ट्रवादी नेताओं ने यह मांग की कि विधान पालिका में चुने हुए प्रतिनिधि होनी चाहिए, जिन्हें बजट पर बहस करने एवं प्रश्न पूछने का अधिकार हो। 1909 को भारत सरकार अधिनियम द्वारा विधान पालिकाओं के लिए अप्रत्यक्ष चुनाव की व्यवस्था की गई। राष्ट्रीय नेता इस एक्ट से संतुष्ट नहीं थे , क्योंकि मतदान का अधिकार बहुत सीमित लोगों को दिया गया था । 1919 एवं 1935 के अंतर्गत मतदाताओं की संख्या बढ़ी परंतु वयस्क मताधिकार लागू नहीं किया गया । भारतीय नेताओं ने व्यस्क मताधिकार की मांग की और जब उन्हें संविधान निर्माण का अवसर मिला तो उन्होंने व्यस्क मताधिकार के सिद्धांत को लागू किया।  

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

अध्याय 1 में आपने पढ़ा था कि भारत में प्रचलित 'संसदीय शासन व्यवस्था में तीन स्तर होते हैं। इनमें से एक स्तर संसद (केंद्र सरकार) तथा दूसरा स्तर विभिन्न राज्य विधायिकाओं (राज्य सरकारों) का होता है। अपने क्षेत्र के विभिन्न प्रतिनिधियों से संबंधित सूचनाओं के आधार पर निम्नलिखित तालिका को भरें- राज्य सरकार केंद्र सरकार

कौन सा/से राजनीतिक दल अभी सत्ता में है. हैं? आपके क्षेत्र से निर्वाचित प्रतिनिधि कौन है? अभी कौन सा राजनीतिक दल विपक्ष में है? पिछले चुनाव कब हुए थे? अगले चुनाव कब होगे? आपके राज्य से कितनी महिला प्रतिनिधि हैं?

https://brainly.in/question/11144075

Answered by deepaktandan199
13

Answer:

hope you like my answer

thanks

Attachments:
Similar questions