Hindi, asked by tilendrasahu1456, 2 months ago

रात २ बजे से आप सोए हुवे और आपके पिता आपके कमरे का दरवाजा खटखटा रहे है उन्हे भूख लगी है और फ्रिज में केवल दूध और ब्रेड है ऐसे स्थिति में आप क्या खोलोगे बताओ​

Answers

Answered by sakshishekhawat7773
41

apni aakhe kholenge qki hm us tym pr so rhe hote h toh sbse phle apni aankhe khulegi

Answered by franktheruler
2

रात २ बजे से आप सोए हुए हो और आपके पिता आपके कमरे का दरवाजा खटखटा रहे है उन्हे भूख लगी है और फ्रिज में केवल दूध और ब्रेड है ऐसे स्थिति में हम सबसे पहले अपनी आंखे खोलेंगे

  • जब पिताजी कमरे का दरवाजा खटखटाएंगे तो आवाज़ सुनकर पहले मै अपनी आंखे खोलूंगी। फिर उठकर कमरे के दरवाजे पास जाऊंगी और दरवाजा खोलूंगी।
  • दरवाजा खोलने के बाद किचेन में आऊंगी और फिर फ्रिज का दरवाजा खोलूंगी।
  • फ्रिज में केवल दूध ब्रेड है तो दूध व ब्रेड फ्रिज से निकालूंगी।
  • दूध को पतीले में गर्म करने के लिए रखूंगी। दूध में शक्कर डालूंगी। गैस जलाऊंगी व तवा रखकर उस पर ब्रेड सेकूंगी।
  • गर्म दूध और सेकी हुई ब्रेड पिताजी को खाने के लिए दूंगी।
Similar questions