Hindi, asked by gkGeetakumari2914, 11 months ago

रीतिबद्ध काव्य-धारा के किसी एक कवि का नाम लिखते हुए उसकी एक रचना का नाम लिखिए ।

Answers

Answered by bhatiamona
1

रीतिबद्ध काव्य धारा के एक प्रमुख कवि का नाम केशवदास और उनकी द्वारा लिखी गई एक प्रमुख रचना रामचन्द्रिका है।

केशवदास की अन्य प्रमुख रचनाओं के नाम है, रसिकप्रिया और कविप्रिया है। रीतिबद्ध काव्य धारा में रीतिकालीन काव्य के सारे बंधनों और रीतियों का पूरी दृढ़ता से पालन किया जाता था। रीतिबद्ध काव्य धारा रीतिमुक्त काव्यधारा से बिल्कुल विपरीत काव्यधारा थी। इस काव्य धारा के कई अन्य प्रमुख कवियों के नाम है भूषण (शिवाबावनी, छत्रसाल दशक, शिवराज भूषण ), मतिराम (रसराज, मतिराम सतसई, ललित सलाम ), बिहारी (बिहारी सतसई), पद्माकर (जगत विनोद, पद्मभरण, राम रसायन और गंगालहरी आदि है।

Read more

https://brainly.in/question/15924942

हिन्दी नाटक के विकास में किस नाटककार का सबसे अधिक महत्त्वपूर्ण योगदान रहा है ? उसके द्वारा लिखित दो नाटकों के नाम लिखिए ।

Similar questions