Hindi, asked by Anonymous, 7 months ago

रात को आपके सपने में एक बौना आया। उससे हुई मुलाकात को संवाद के रूप में
लिखिए- class 4 DAV school​

Answers

Answered by Anonymous
2

Answer:

मैं छोटा था और मेरे माँ और पापा थे. मामा-मामी, मौसा-मौसी थे. गली में पुन्नू पानवाला भी था और नन्हें दूधवाला भी. सारा सामान डीबट काका के यहाँ से आता था. मेरे घर से जुड़ा जिनका घर था वो हमारे रिश्तेदार थे. उन्हें देखकर ऐसा लगता कि मैं ही नहीं अगर दुनिया में उन्हें कोई भी देखता तो चाचा-चाची ही कहता. जिन्हें बचपन से सम्बोधनों से ही जाना हो, उनका अस्तित्व उस नाम के बिना असम्भव सा लगता है. फिर वो चाहे पुन्नू, नन्हें, डीबट हों या चाचा-चाची. कई बार लगता कि कमरे में नहीं अगर बाहर जाकर आंगन की खिड़की से देखूँ तो शायद कुछ और बुलाने का मन करे, पर ज़बान पर सिर्फ चाचा-चाची. चाचा-चाची के अगर दो लड़कियाँ न होतीं तो लड़के भी हो सकते थे, पर समस्या ये थी कि मुझे हमेशा लगता था कि चाचा-चाची और उनकी दो लड़कियाँ एक साथ पैदा हुई रही होंगीं. इसी तरह उस घर को ध्यान दे देखा तो कभी ये नहीं लगा कि ये घर चाचा-चाची और उनकी लड़कियों के अलावा अपने अंदर किसी और को रहने भी देगा. चाचा ज़बान से कम और गले से ज्यादा आवाज़ करते. आवाज़ ऐसी जैसे चेतावनी दी जा रही हो, या कह सकते हैं कि signature tune जैसी. जब आवाज़ आये तो निश्चित है कि वो चाचा हैं, पर वो आवाज़ के साथ आये कि पहले आवाज़ आई और वो बाद में, ये बता पाना मुश्किल है. ये ज़रूर है कि अगर कोई और ऐसी आवाज़ निकालता तो मैं निश्चित तौर पर चाचा से उसकी शिकायत करता.

Explanation:

Chal Kabutar udata hai

Gutur Gu Gutur Gu..

Hahaha..

Answered by UjjuJiKiFan
2

मेरे सपने में तो कोई भी नहीं आता

@UjjuJiKiFan

Similar questions