Sociology, asked by mithundewda50, 4 months ago

रीतिकाल की चार विशेषताएं लिखिए।​

Answers

Answered by bhatiamona
2

रीतिकाल की चार विशेषताएं लिखिए।​

रीतिकाल की चार विशेषताएं इस प्रकार है :

व्याख्या :

  • रीतिकाल की रचनाओं में रीति प्रधानता रही है, अर्थात इस काल में श्रृंगार रस की प्रधानता रही है।
  • रीतिकाल में प्रेम पक्ष को सुंदरता से उभारा गया है। इस काल में आलंबन, श्रंगार, रस, छंद, अलंकार  और उद्दीपन के बड़े सरस उदाहरण प्रस्तुत किए गए हैं।
  • रीति काल में वीर रस की भी प्रधानता रहा है।
  • रीतिकाल में अधिकतर रचनाएं शासकों राजाओं की स्तुति गान पर आधारित होती थीं।
Similar questions