Hindi, asked by pp451807, 6 months ago

रीतिकाल के दो प्रमुख कवियों के नाम एवं उनकी दो दो रचनाओं के नाम लिखिए​

Answers

Answered by bhatiamona
18

रीतिकालीन युग के दो प्रमुख कवियों के नाम और उनकी दो-दो प्रमुख रचनाओं के नाम हैं...

घनानंद = सुजान सागर और प्रिया प्रसाद

कवि भूषण = शिवराज भूषण,  शिवा बावनी

रीतिकाल हिंदी काव्य के उस काल को कहते हैं। जब हिंदी कविता दरबारी संस्कृति से प्रेरित हो गई थी। सन 1700 के आसपास हिंदी कविता में ऐसे कवि आए, जिन्होंने तत्कालीन राजदरबार में पदों पर रहकर राजा स्तुति गान से ओतप्रोत कविताएं लिखी। ऐसे काल में ऐसे कवि हुए जो आचार्य तो थे लेकिन उनकी कविता में श्रंगार रस की प्रधानता रही और राजाओं पर आश्रित होने के कारण उनकी कविताओं में आम जनता की जगह राजाओं की ओर अधिक झुकाव होता था।

Answered by kumarankush3345
2

Answer:

बिहार रीतिकाल के सर्वाधिक ख्यातिप्राप्त रीतिबद्ध कवि है तथा उनकी रचना- बिहारी सतसई है

Similar questions