Hindi, asked by Abhishekphadtare, 9 months ago

रात के प्राकृतिक सौंदर्य का चित्र निकालिए​

Answers

Answered by ankitachakraborty127
0

Answer:

रात का प्राकृतिक सौंदर्य शब्दों में पीरोहना सरल नहीं है। जब हर तरफ अंधेरा रहता है, ठंडी हवा का विचलन होता है, आसमान चांद से सजा एवं तारों से चमक रहा होता है और साथ ही में पेड़ों के पत्तो के झूमने की धीमी आवाज़ हमारे कानों तक आती है, तब हमें अहसास होता है रात्रि के सौंदर्य का। इस वक्त सर्वत्र कोई प्राणी नहीं, एक निस्तब्धता सी दिल पर सवार रहती है और मन चंचल सा हो उठता है। रात के सौंदर्य में एक रहस्यमई रोमांच है को मनुष्य के हृदय को उत्साहित कर देता है, उसे चिंता में डाल देता है कि यह सौंदर्य है या रहस्य।उस ठंडी शीतलता के वातावरण में आसमान में ठहरे चांद को देखते ही मन में हज़ार खयाल आने लगते हैं, मन प्रसन्न हो उठता है। रात के सौंदर्य की यही विशेष खूबी है, की यह दिलों को अपनी ओर खींच लाता है तथा अपने में ही समा लेता है।

Similar questions