रात के समय आवासीय क्षेत्र में शोर का अनुमानित स्तर हैं?
Answers
Answered by
3
आवासीय क्षेत्रों के लिए केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा निर्धारित दिन के समय और साथ ही रात के समय के लिए 55 डीबी (ए) और 45 डीबी (ए) के विश्व बैंक ईएचएस मानकों के अनुसार सभी निगरानी स्थानों पर परिवेश शोर स्तर अच्छी तरह से अनुमत सीमा के भीतर
Answered by
2
Answer:
आवासीय इलाकों से अधिक शांत क्षेत्र में हुआ शोर
आवासीय इलाकों से अधिक शांत क्षेत्र में हुआ शोरक्षेत्र के साइलेंट यानि शोरमुक्त जोन में रात के समय शोर का मानक 40 डेसीबल है। जबकि दिवाली की रात यहां 68.4 डेसीबल रहा। जबकि आवासीय इलाकों में शोर का स्तर इसके मुकाबले 2 डेसीबल कम यानि 66.4 डेसीबल रहा।
hello bro ❤☺
how are uhh?
Similar questions