Hindi, asked by Anonymous, 5 months ago

रात का समय है और चााँद की रोशनी फैली हुई हैऔर तम्बूके अंदर लैंप जल रहा है। कननल

लेफ्टिनेंि से कह रहा है कक जंगल की फ्जंदगी अर्ानत जंगल में रहना बहुत खतरनाक होता है। इस पर

लेफ्टिनेंि भी कहता है कक उन लोगों को वहााँजंगल में डेरा डाले हुए कई हटते हो गए हैं। उनके ससपाही

भी परेशान हो गए हैं। ये वजीर अली कोई आदमी हैभी या कोई भूत है, जो हार् ही नहीं लग रहा है।

कननल आगे की बात कहता है कक इस वजीर अली की कहाननयााँसुन कर रॉबबनहुड के कारनामे याद आ

जाते हैं। रॉबबनहुड की ही तरह वजीर अली के मन में भी अंग्रेजों के खखलाफ बहुत अधिक नफरत भरी

पडी है। वजीर अली ने कोई पााँच महीने ही शासन ककया होगा। परन्तुइन पााँच महीनों में ही उसने

अवि के राज्य को अंग्रेजों के असर से लगभग बबलकुल साफ़ कर ददया र्ा। लेफ्टिनेंि कननल से पूछता

है कक सआदत अली कौन है । कननल जवाब देता हुआ कहता है कक सआदत अली आससफ़उद्दौला का

भाई है। सआदत अली वजीर अली और आससफ़उद्दौला का दुश्मन है। नवाब आससफ़उद्दौला के घर में

लडके के पैदा होने की आशा सब खो चुके र्े परन्तुवजीर अली के पैदा होने को सआदत अली ने

अपनी मौत ही समझ सलया र्ा क्योंकक वजीर अली के पैदा होने के बाद अब वह अवि के ससंहासन को

हाससल नहीं कर सकता र्ा। लेफ्टिनेंि कननल से पूछता है कक कफर अंग्रेजों का सआदत अली को अवि

के ससंहासन पर बबठाने के पीछे क्या रहस्य र्ा। कननल रहस्य को खोलते हुए कहता है कक सआदत

अली अंग्रेजों का दोस्त है और भोग-ववलास में रहना पसंद करता है। इसी कारण उसने अपनी आिी

जायदाद और दौलत अंग्रेजों को दे दी और सार् ही दस लाख रुपये नगद भी ददए ताकक अंग्रेज उसको

ससहांसन पर बना रहने दें। अब वो भी सस ंहासन पर बैठ कर मजे करता है और अंग्रेज भी उससे समलने

वाले रूपयों से मजे करते हैं।

१. कहााँ की फ्जंदगी बडी खतरनाक होती हैं?

२ सआदत अली ने ककसे अपनी मौत समझ सलया ?

३. सआदत अली को ससंहासन पर बैठने का क्या रहस्य र्ा ?

४. वजीर अली के वपता कौन र्े ?

५. सआदत अली के भाई का नाम क्या र्ा ?​

Answers

Answered by starwinambili
0

Answer:

Explanation:

Plz follow me plz make me on the brainlist then I will give points

Similar questions