Hindi, asked by punamdeviprince, 11 months ago

रेत की दीवार की तरह गिरना’ मुहावरे का वाक्य प्रयोग करते हुए अर्थ स्पष्ट करें।
class-9​

Answers

Answered by divyabisht099
3

Answer:

अर्थ - कमजोर होता जाना

वाक्य प्रयोग - कुछ लोग संकट की घड़ी में संकट का डट कर सामना करते हैं और कुछ लोग रेत की दीवार की तरह गिर जाते हैं।

Explanation:

मैन आंसर दे दिया हैं कृपया मुझे brainest मार्क कर दो मुझे इस वक्त ब्रैंलस्ट आंसर की सख्त जरूरत है

Answered by payalchatterje
0

Answer:

वाक्य वाक्य प्रयोग- रामू संकट की घड़ी में रेत की दीवार की तरह गिर गया।

अर्थ-कमजोर होना जाना।

मुहावरे:मुहावरा:मुहावरा एक ऐसा वाक्य होता है जो वाक्य की रचना करने पर अपना एक अलग अर्थ या विशेष अर्थ प्रकट करता है इनका प्रयोग करने से भाषा,आकर्षक, प्रभावपूर्ण तथा रोचक बन जाती है |'मुहावरा' शब्द अरबी भाषा से लिया गया है, जिसका अर्थ होता है अभ्यास। मुहावरा का प्रयोग करना और ठीक-ठीक अर्थ समझना बड़ा ही कठिन है, यह अभ्यास और बातचीत से ही सीखा जा सकता है। इसलिए इसका नाम मुहावरा पड़ गया। हिंदी भाषा में मुहावरों का प्रयोग भाषा को सुंदर, प्रभावशाली, संक्षिप्त तथा सरल बनाने के लिए किया जाता है। ये वाक्यांश होते हैं। मुहावरों का काम है किसी बात को इस खूबसूरती से कहना की

मुहावरे के बारे में अधिक जानें:

https://brainly.in/question/15160420

https://brainly.in/question/14284999

Similar questions