Hindi, asked by Anonymous, 10 months ago

रीतिमुक्त काव्य-धारा के किन्हीं दो कवियों का नामोल्लेख कीजिए ।

Answers

Answered by pleasureboy500
5

आलम

आलम इस धारा के प्रमुख कवि हैं। इनकी रचना "आलम केलि" है।

घनानंद

रीतिमुक्त कवियों में सबसे अधिक प्रसिद्द कवि हैं। इनकी रचनाएँ हैं - कृपाकंद निबन्ध, सुजान हित प्रबन्ध, इश्कलता, प्रीती पावस, पदावली।

बोधा

विरह बारिश, इश्कनामा।

please mark me as brainlist

Answered by sindhu789
2

रीतिमुक्त काव्य-धारा के दो कवियों का नामोल्लेख नीचे दिया गया है-

Explanation:

रीतिमुक्त काव्य-धारा के दो कवियों के नाम निम्नलिखित हैं -

  1. भूषण  
  2. गोरेलाल  

यह दो ऐसे कवि हैं जिन्होंने रीति - परम्परा से हट कर वीर- काव्य की रचना की। इसीलिये इन्हें रीतिमुक्त काव्य - धारा के कवि  के रूप में जाना जाता है।  

  • भूषण की वीर- काव्य रचना- शिवा बावनी है तथा  
  • गोरेलाल की वीर- काव्य  रचना- छत्र प्रकाश है।
Similar questions