Hindi, asked by zebamuneer1994, 5 months ago

रात में पहरा देने वाला पहरेदार बीमार हो गया | कौन सा पदबंध है ?

(रात में पहरा देने वाला पहरेदार is underlined)​

Answers

Answered by prabhatmaudha
0

Answer:

रात में पहरा देने वाला पहरेदार बीमार हो गया | कौन सा पदबंध है ? जो छात्र दिन-रात मेहनत करते हैं वे ही परीक्षा में अच्छे अंक लाते हैं। - सर्वनाम पदबंध

2. विस्कोमान भवन की आठवीं मंजिल पर नालंदा ऑपेन यूनिवर्सिटी का कार्यालय हैं। -क्रियाविशेषण या अव्यय पदबंध

3. अपने हिस्से में बहुत-सारा रोना थोड़ा पड़ा । -संज्ञा पदबंध

4. महात्मा बुद्ध के समय से चली आई ध्यान पद्धित पर दलाईलाना ने व्याख्यान दिया। - संज्ञा पदबंध

5. वर्षाकाल में रोपा गया गुलमोहर का पौधा तीव्र से फलता-फुलता जा रहा था । - क्रिया पदबंध

6. दो गिलास भर पानी दो घंटों के लिए काफी है। - विशेषण पदबंध

7. दैनिक जीवन में हम अनेक लोगों से मिलते हैं, जो विभिन्न प्रकार के काम करते है। - उपवाक्य

8. चार दिनों की बासी, फुफरी रोटी भी खाते बड़ा चाव से ।

-विशेषण अव्यय पदबंध

पदबंध के भेद - पदबंद के 5 भेद हैं।

1. संज्ञा पदबंध- संज्ञा पद के स्थान पर प्रयुक्त होनेवाला पद-समूह को संज्ञा पदबंध कहते हैं। इसमें प्रयुक्त होने वाले सभी पद किसी संज्ञा को ही स्पष्ट करते हैं। ये विभिन्न कारक रूपों मे आते है।

जैसे-

1.उसके जीवन भर की कमाई पल में नष्ट हो गई।

2. मेरे प्यारे होनेहार बच्चों! समय का ध्यान रखो।

3. पिकाजी अपने सभी बच्चों के लिए मिठाई लाये।

4. प्रदूषण पैदा करनेवाले वाहनों को बंद किया जाना चाहिए।

5. मैंने एक दहशत पैदा कर देनेवाली विदेशी फिल्म देखी।

6. रात में पहरा देनेवाला पहरेदार कल गोली का शिकार हुआ ।

2. सर्वनाम पदबंध

Explanation:

mark my answer as brainliest please and thank my answer also

Similar questions
Math, 11 months ago