रेत और जल के मिश्रण से आप रेत तथा जल को कैसे पृथक करेंगे?
Answers
रेत और जल के मिश्रण से रेत तथा जल को फिल्टर पेपर द्वारा छानकर पृथक कर सकते हैं ।
इस विधि द्वारा रेत फिल्टर पेपर के ऊपर रह जाएगी , जबकि पानी फिल्टरित होकर नीचे आ जाएगा।
रेत और जल के मिश्रण को निस्तारण विधि से भी पृथक किया जा सकता है। इस विधि में रेत और जल के मिश्रण को कुछ समय बिना हिलाए छोड़ देते हैं कुछ समय बाद, भारी रेत नीचे तल पर बैठ जाता है (अवसादन) फिर जल को दूसरे बर्तन में उड़ेल ले लेते हैं जिससे रेत नीचे रह जाएगी और पानी इस प्रकार से पृथक हो जाएगा।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ (पदार्थों का पृथक्करण) के सभी प्रश्न उत्तर :
https://brainly.in/question/15494824#
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
3. पकाने से पहले दालों के किसी नमूने से आप भूसे एवं धूल के कण कैसे पृथक करेंगे?
https://brainly.in/question/15495483#
4. छालन से क्या अभिप्राय है? यह कहाँ उपयोग होता है?
https://brainly.in/question/15509903#
Explanation:
Q5. रेत और जल के मिश्रण से आप रेत तथा जल को कैसे पृथक करेंगे?
उत्तर : रेत और जल के मिश्रण से रेत और जल को निस्तारण विधि से अलग किया जाता है, रेत के भारी कण बर्तन के तली में बैठ जाता है इसे अवसादन विधि कहते है | इससे पानी जो हल्का होता है ऊपर रह जाता है जिसे निस्तारण विधि से अलग कर लिया जाता है | पानी को और साफ प्राप्त करने के लिए फ़िल्टर पेपर से छानने से अलग किया जा सकता है |