Hindi, asked by stutijha34, 10 months ago

रातों-रात
में कौन सा संधि है​

Answers

Answered by vikram1999
1

Rato-raat me sandhi kya hogi pata nhi

Answered by shishir303
3

प्रश्न पूछने में गलती है।

रातों-रात का संधि नही हो सकता।

रातों-रात का समास विग्रह हो सकता है, जो इस प्रकार है।

रातों-रात ► रात ही रात में

समास का नाम ► अव्ययीभाव समास

स्पष्टीकरणः

अव्ययीभाव समास में पहला पद प्रधान होता है, जो एक अव्यय की तरह कार्य करता है तथा दूसरा पत्र गौण होता है।

समास:

जब दो या दो से अधिक पदों को जोड़कर एक नया शब्द बनाया जाता है, तो उस नये शब्द को ‘समास’ कहते हैं। इस नये शब्द का अर्थ मूल शब्दों के अर्थ से भिन्न सकता है, या मूल शब्दों के अर्थ को नया विस्तार मिलता है। समासीकरण द्वारा बनाये गये शब्द को उसके मूल शब्दों में पृथक कर देना ‘समास विग्रह’ कहलाता है।

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡

समास से संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

निम्नलिखित समास को पहचानिए :

1. पद्धूलि

2. ध्यानावस्थित

https://brainly.in/question/14834339

═══════════════════════════════════════════

(क) निम्नलिखित विग्रहों के समस्तपद बनाइए तथा प्रयुक्त समास का नाम बताइए I

(I) युद्ध के लिए क्षेत्र (II) शत (सौ) वर्षों का समूह

(ख) निम्नलिखित समस्तपदों का विग्रह क्र प्रयुक्त समास का नाम बताइए I

(I) यथाविवेक (II) कलानिधि

https://brainly.in/question/14564115

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions