रितुरितु शब्द का अर्थ क्या है इन हिंदी
Answers
Answer
मौसम
Additional information
1)प्राकृतिक अवस्थाओं के अनुसार वर्ष के दो-दो महीने के छह विभाग जो ये हैं - वसंत, ग्रीष्म, वर्षा, शरद, हेमंत और शिशिर
____________________________________
2)स्त्रियों तथा स्तनपायी मादा जंतुओं की जननेन्द्रिय या योनि से प्रति मास तीन चार दिन तक निकलनेवाला रक्त आदि|
____________________________________
3)प्राचीन भारत में, वैदिक कृत्य करने के लिए उपयुक्त और शुभ समय।
______________________________________
4)गरमी,सरदी,वर्षा आदि के विचार से किसी देश या भूभाग की समय समय पर बदलती रहनेवाली वातावरणिक स्थिति और उस स्थिति के अनुसार होनेवाला काल विभाग।
_____________________________________
5)विशेष प्राचीन भारत में, पहले तीन और फिर आगे चलकर पाँच,छः,बारह और चौबीस तक ऋतुएँ मानी जाती थीं।
____________________________________
6)फिर बाद में दो दो महीनों की छः ऋतुएँ स्थिर हुई थीं जो अब तक कुछ क्षेत्रों में मानी जाती है।
_____________________________________
7)यथा वसंत,ग्रीष्म,बरसात और जाड़ा यही तीन ऋतुएं मानी जाती है।
___________________________________
8)किसी पेड़ या पौधे के फलने फूलने के विचार से उसका उपयुक्त और निश्चित समय।
____________________________________
9)रजोदर्शन के उपरांत का वह समय जिसमें स्त्रियाँ गर्भधारण के योग्य होती हैं।
_____________________________________
10)स्त्रियों के मासिक धर्म या रजःस्राव के चार दिन।
______________________________________
11)पद ऋतुमती