Hindi, asked by vijuneeta, 4 months ago

रात समय वह मेरे आवे । भोर भये वह घर उठि जावे ।।
यह अचरज है सबसे न्यारा । ऐ सखि साजन ? ना सखि तारा।​

Answers

Answered by vedmalan34331
3

Answer:

यह अमीर खुसरो द्वारा रचित मुकरियां हैं। अमीर खुसरो की मुकरियां लोक प्रचलित मुकरियों का एक रूप है। इन मुकरियों का उद्देश्य मनोरंजन के साथ साथ सामने वाले की बुद्धि- कौशल की परीक्षा लेना भी होता है।ऊपर दी गई मुकरी का अर्थ इस प्रकार है...........

Explanation:

नायिका अपनी सखी से सवाल कर रही है। वह सखी से पूछती है की ऐ सखी बता रात के समय वह मेरे पास आता है और सुबह सवेरे उठकर चला जाता है। यह एकदम आश्चर्य की बात है। उसकी सहेली उतर देती है कि साजन। तब नायिका उतर देती है कि साजन नहीं तारा। यानि तारा रात में आता है और सुबह चला जाता है। इस तरह की पहेलियों में दोहरे अर्थ छिपे होते हैं। सामने वाला समझता कुछ ओर है और निकलता कुछ ओर है।

Answered by ujjwalagaikwad
0

Answer:

i hope that is the answer to help you

Attachments:
Similar questions