Hindi, asked by sunutadevi1988, 1 month ago

रितेश के तीन खरगोश राजा की कहानी​

Answers

Answered by payal128282
0

Answer:

रितेश के तीन खरगोश पढ़े मज़ेदार कहानी

दोस्तो आज हम आपके लिए लाये है एक मज़ेदार कहानी जो आपके मनोरंजन के साथ साथ आपको एक सीख भी देगी दोस्तो अगर आपको ये कहानी पसंद आये तो इसे आप लाइक ओर शेयर जरूर कीजियेगा ओर एक ओर बात लाइक शेयर करना बिल्कुल फ्री है ओर आपके ऐसा करने से हमारा मनोबल भड़ता है तो चलिए सुरु करते है

credit: third party image reference

बहुत समय पहले की बात है एक गांव मे रितेश नाम का बच्चा रहेता था उसके पास तीन खरगोश थे जिन्हें वो बहुत पियार करता था वह स्कूल जाने से पहले पार्क से हरे-भरे कोमल घास लाकर अपने खरगोश को खिलाता था। और फिर स्कूल जाता था। स्कूल से आकर भी उसके लिए घास लाता था।

एक दिन की बात है रितेश को स्कूल के लिए देरी हो रही थी। वह घास नहीं ला सका , और स्कूल चला गया। जब स्कूल से आया तो खरगोश अपने घर में नहीं थे रितेश ने खूब ढूंढा परंतु कहीं नहीं मिला

रितेश उदास हो गया रो-रोकर आंखें लाल हो गई। रितेश अब पार्क में बैठ कर रोने लगा कुछ देर बाद वह देखता है कि उसके तीनों खरगोश घास खा रहे थे , और खेल रहे थे। रितेश को खुशी हुई और वह समझ गया कि इन को भूख लगी थी इसलिए यह पार्क में आए हैं। मुझे भूख लगती है तो मैं मां से खाना मांग लेता हूं पर इनकी तो माँ भी नहीं है। उसे दुख भी हुआ और खरगोश को मिलने की खुशी भी हुई।

Answered by reshma903375
0

Answer:

बहुत समय पहले की बात है एक गांव मे रितेश नाम का बच्चा रहेता था उसके पास तीन खरगोश थे जिन्हें वो बहुत पियार करता था वह स्कूल जाने से पहले पार्क से हरे-भरे कोमल घास लाकर अपने खरगोश को खिलाता था। और फिर स्कूल जाता था। स्कूल से आकर भी उसके लिए घास लाता था।

Similar questions