Science, asked by meena4153, 10 months ago

रेत व जल का मिश्रण किस प्रकार का मिश्रण है?

Answers

Answered by shishir303
1

रेत व जल का मिश्रण विषमांगी मिश्रण है।

विषमांगी मिश्रण उस मिश्रण को कहते हैं जिसमें दो या दो से अधिक अवयव उपस्थित रहते हैं लेकिन वह दोनों अवयव आपस में पूरी तरह मिल नहीं पाते और उन्हें अलग-अलग देखा जा सकता है और उन अवयवों को कभी भी पृथक्करण विधि यानि नियंदन द्वारा द्वारा अलग किया जा सकता है। जैसे तेल व पानी का मिश्रण, रेत व पानी का मिश्रण।

जबकि समांगी मिश्रण में ऐसा नहीं होता समांगी मिश्रण में दोनों अवयव एक दूसरे के साथ पूरी तरह मिश्रित हो जाते हैं और उन्हें पृथक्करण विधि यानि नियंदन द्वारा अलग नहीं किया जा सकता। जैसे चीनी का पानी में घोल, नमक का पानी में घोल आदि।

Similar questions