World Languages, asked by vishalsahu1181, 4 months ago

र्तव्य निष्ठा" पाठ से आपको क्या प्रेरणा मि
र गए श्लोको का हिन्दी में अनुवाद कीजिए
) इयं च दृश्यते गडा, पूज्या त्रिपथगा नदी
नानाद्विजगणाकीर्णा सम्प्रपुष्पितकानता ।
सार्थ : प्रवसतो मित्रं भार्या मित्रं गृहे यतः
आतुरस्य भिषड़, मित्रं दानं मित्रं मरिष्यत​

Answers

Answered by senthamarailakshuman
1

Answer:

की, योग से विद्या की, मृदुता से राजा की तथा अच्छी स्त्री से घर की रक्षा होती है ।

दारिद्रयनाशनं दानं शीलं दुर्गतिनाशनम्। अज्ञानतानाशिनी प्रज्ञा भावना भयनाशिनी॥

भावार्थ :

दान दरिद्रता को नष्ट कर देता है । शील स्वभाव से दुःखों का नाश होता है । बुद्धि अज्ञान को नष्ट कर देती है तथा भावना से भय का नाश हो जाता है ।

नास्ति कामसमो व्याधिर्नास्ति मोहसमो रिपुः। नास्ति कोप समो वह्नि र्नास्ति ज्ञानात्परं सुखम्॥

भावार्थ :

काम के समान व्याधि नहीं है, मोह-अज्ञान के समान कोई शत्रु नहीं है, क्रोध के समान कोई आग नहीं है तथा ज्ञान के समान कोई सुख नहीं है ।

जन्ममृत्युर्नियत्येको भुनक्तयेकः शुभाशुभम्। नरकेषु पतत्येकः एको याति परां गतिम्॥

भावार्थ :

व्यक्ति संसार में अकेला ही जन्म लेता है, अकेला ही मृत्यु को प्राप्त करता है, अकेला ही शुभ-अशुभ कामों का भोग करता है, अकेला ही नरक में पड़ता है तथा अकेला ही परमगति को भी प्राप्त करता है ।

तृणं ब्रह्मविद स्वर्गं तृणं शूरस्य जीवनम्। जिमाक्षस्य तृणं नारी निःस्पृहस्य तृणं जगत्॥

भावार्थ :

ब्रह्मज्ञानी को स्वर्ग, वीर को अपना जीवन, संयमी को अपना स्त्री तथा निस्पृह को सारा संसार तिनके के समान लगता है ।

विद्या मित्रं प्रवासेषु भार्या मित्रं गृहेषु च। व्याधितस्यौषधं मित्रं धर्मो मित्रं मृतस्य च॥

भावार्थ :

घर से बाहर विदेश में रहने पर विधा मित्र होती है , घर में पत्नी मित्र होती है , रोगी के लिए दवा मित्र होती है तथा मृत्यु के बाद व्यक्ति का धर्म ही उसका मित्र होता है |

वृथा वृष्टिः समुद्रेषु वृथा तृप्तेषु भोजनम्। वृथा दानं धनाढ्येषु वृथा दीपो दिवापि च॥

भावार्थ :

समुद्र में वर्षा व्यर्थ है । तृप्त को भोजन करना व्यर्थ है । धनी को दान देना व्यर्थ है और दिन में दीपक व्यर्थ है ।

नास्ति मेघसमं तोयं नास्ति चात्मसमं बलम्। नास्ति चक्षुसमं तेजो नास्ति चान्नसमं प्रियम्॥

भावार्थ :

बादल के समान कोई जल नहीं होता । अपने बल के समान कोई बल नहीं होता । आँखों के समान कोई ज्योति नहीं होती और अन्न के समान कोई प्रिय वस्तु नहीं होती ।

अधना धनमिच्छन्ति वाचं चैव चतुष्पदाः। मानवाः स्वर्गमिच्छन्ति मोक्षमिच्छन्ति देवताः॥

भावार्थ :

निर्धन व्यक्ति धन की कामना करते हैं और चौपाये अर्थात पशु बोलने की शक्ति चाहते हैं । मनुष्य स्वर्ग की इच्छा करता है और स्वर्ग में रहने वाले देवता मोक्ष-प्राप्ति की इच्छा करते हैं और इस प्रकार जो प्राप्त है सभी उससे आगे की कामना करते हैं ।

1. . . .678910111213. . . .17

Sanskrit Slokas(संस्कृत श्लोक)

चाणक्य नीति श्लोक

विदुर नीति श्लोक

भगवद् गीता श्लोक

विद्या श्लोक

गुरु श्लोक

प्रार्थना श्लोक

सुभाषितानि श्लोक

श्री दुर्गा सप्तश्लोकी

संस्कृत निबंध

प्रमुख श्लोक

संस्कृत श्लोक

गणेश मंत्र

दुर्गा मंत्र

शिव मंत्र

सरस्वती मंत्र

लक्ष्मी मंत्र

श्री कृष्ण मंत्र

वाल्मीकि रामायण श्लोक

सत्य श्लोक

परोपकार श्लोक

व्यायाम श्लोक

उपदेश श्लोक

संस्कृत स्लोगन

संस्कृत अनुवाद

संस्कृत गिनती

संस्कृत शब्दकोष

गायत्री मंत्र

इंडिया श्लोक

© 2021 sanskritslokas.com. Designed by Krishna Jha - Privacy Policy - Contact

Share on ➔

Answered by aryayadv167
0

Answer:

र्णा सम्प्रपुष्पितकानता ।

सार्थ : प्रवसतो मित्रं भार्या मित्रं गृहे यतः

आतुरस्य भिषड़, मि

Explanation:

Similar questions