Hindi, asked by nagasrivamshi1, 8 months ago

रैदास के चालीस पद किस पवित्र धर्मग्रंथ में सम्मिलित है?
कुरान
रामचरितमानस
0 0 0
गुरुग्रंथ साहब
बाइबल​

Answers

Answered by sirkamleshkumar70
1

Answer:

रैदास के चालीस पद पवित्र धर्मग्रंथ'गुरुग्रंथ साहब'में भी सम्मिलित हैं। कहते हैं मीरा के गुरु रैदास ही थे उनके जीवन की छोटी-छोटी घटनाओं से उनके विशिष्ठ गुणों का पता चलता है। उन्होंने अपनी अनेक रचनाओं के माध्यम से समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने में महत्वपूर्ण योगदान किया। उन्होंने समाज में फैली छुआ-छूत, ऊंच-नीच दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बचपन से ही रविदास का झुकाव संत मत की तरफ रहा। वे संत कबीर के गुरुभाई थे। 'मन चंगा तो कठौती में गंगा' यह उनकी पंक्तियां मनुष्य को बहुत कुछ सीखने का अवसर प्रदान करती है।

Similar questions