Hindi, asked by ashman45, 1 year ago

रैदास को राम नाम की रट कयों नहीं भूलती​

Answers

Answered by shishir303
21

¿ रैदास को राम नाम की रट क्यों नहीं भूलती​ ?

✎... रैदास को राम नाम की रट इसलिए नहीं भूलती क्योंकि वह राम के नाम के साथ एकाकार हो गये हैं। रैदास केवल राम के नाम की रट लगाए रहते हैं। वह इस आदत को छोड़ नहीं पाते क्योंकि वह अपने आराध्य प्रभु के साथ मिलकर प्रभु में ही लीन हो गए हैं, प्रभु में ही एकाकार हो गए हैं। जैसे चंदन और पानी मिलकर एक-दूसरे में मिल जाते हैं और एक-दूसरे के पूरक बन जाते हैं। उसी तरह रैदास भी अपने आराध्य प्रभु राम के साथ मिलकर प्रभु में ही लीन हो गयें है, इसीलिये उनसे राम नाम की रट नही छूट रही है।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by rkhandelwal2408
0

Answer:

वह इस आदत को इसलिए नहीं छोड़ पा रहे हैं, क्योंकि वे अपने आराध्ये प्रभु के साथ मिलकर उसी तरह एकाकार हो गए हैं; जैसे-चंदन और पानी मिलकर एक-दूसरे के पूरक हो जाते हैं।

Similar questions