रैदास किस कवि के समकालीन कवि है
Answers
Answer:
रैदास
(1398-1518 ई. अनुमानित)
रैदास कबीरदास के समकालीन हैं। दोनों को 120 वर्ष की आयु मिली थी। दोनों के गुरु रामानंद ही थे। रैदास अथवा रविदास, काशी के रहने वाले थे तथा जाति के चमार थे। ये अत्यंत उदार थे। जूतों की सिलाई से जो कुछ मिलता, अधिकांश साधु-संतों पर व्यय कर देते। ये महान ् भक्त थे। इस कारण 'नाभादास ने भक्तमाल में इनकी चर्चा की है। कबीर ने 'संतन में रविदास कहकर इन्हें मान्यता दी है। रैदास के लगभग 200 पद मिलते हैं, जिनकी भाषा बोलचाल की सीधी-सादी भाषा है, किंतु भाव की तन्मयता के कारण प्रभावशाली है। ये गुरु-भक्ति नाम स्मरण, प्रेम, कर्तव्य पालन तथा सत्संग को महत्व देते थे। कहते हैं मीरा के गुरु रैदास ही थे।
रैदास संत कबीर के समकालीन कवि है।
भक्तिकाल में सगुणभक्ति और निर्गुण भक्ति शाखा के अंतर्गत आने वाले प्रमुख कवि हैं - कबीरदास,तुलसीदास, सूरदास, नंददास, कृष्णदास, परमानंद दास, कुंभनदास, चतुर्भुजदास, छीतस्वामी, गोविन्दस्वामी, हितहरिवंश, गदाधर भट्ट, मीराबाई, स्वामी हरिदास, सूरदास मदनमोहन, श्रीभट्ट, व्यास जी, रसखान, ध्रुवदास तथा चैतन्य महाप्रभु, रहीमदास।
#SPJ2