Hindi, asked by nirmaanjain0, 2 months ago

रैदास के दूसरे पद में हरिजिउ किसे कहा गया है और उनकी किन
विशेषताओं का वर्णन किया गया है?​

Answers

Answered by XxbabyangelxX
3

Answer:

काव्यांश के आधार पर 'हरिजीउ' की विशेषताएँ लिखिए। उत्तर: कवि रैदास ने 'हरिजीउ' कहकर अपने आराध्य प्रभु को संबोधित किया है। कवि का मानना है कि उनके हरिजीउ के बिना माज के कमजोर समझे जाने को कृपा, स्नेह और प्यार कर ही नहीं सकता है। ऐसी कृपा करने वाला कोई और नहीं हो ।

Answered by Vedant050707
0

Answer:

कवि रैदास ने ‘हरिजीउ’ कहकर अपने आराध्य प्रभु को संबोधित किया है। कवि का मानना है कि उनके हरिजीउ के बिना माज के कमजोर समझे जाने को कृपा, स्नेह और प्यार कर ही नहीं सकता है। ऐसी कृपा करने वाला कोई और नहीं हो । सकता। समाज के अछूत समझे जाने वाले, नीच कहलाने वालों को ऊँचा स्थान और मान-सम्मान दिलाने का काम कवि के ‘हरिजीउ’ ही कर सकते हैं। उसके ‘हरजीउ’ की कृपा से सारे कार्य पूरे हो जाते हैं।

Similar questions