Hindi, asked by birhamprakash123, 9 months ago

रैदासकी भक्ति भावना की विशेषताएँ लिखिए।​

Answers

Answered by nikhilsingh12102005
2

Answer:

Das bao kabhakthi hai

Answered by learner5640
1

Your answer==

रैदास की भक्ति भावना की विशेषता कुछ इस प्रकार है:-

  • रैदास की भक्ति भावना सामाजिक हित की भावना से ओतप्रोत है।
  • रैदास की भक्ति दास्य भाव की है।
  • रैदास की भक्ति सेवक और मालिक के समान है जिस प्रकार सेवक अपने मालिक की भक्ति करता है और अपना पूरा जीवन उस मालिक की भक्ति पे लगा देता है. वैसे ही रैदास की भक्ति करना लोग अपना धर्म मानते है।
  • रैदास की भावना में हमेशा सेवा की भावनाओं को जोर मिलता है।
  • रैदास अपने पदों में स्वामी को विभिन्न तरीकों से व स्वयं को विभिन्न तरीकों से उनके दास के रूप मे प्रस्तुत किया है।

आज भी सन्त रैदास के उपदेश समाज के कल्याण तथा उत्थान के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण हैं।  उन्होंने अपने आचरण तथा व्यवहार से यह प्रमाणित कर दिया है कि मनुष्य अपने जन्म तथा व्यवसाय के आधार पर महान नहीं होता है। उपरोक्त विशेषताओं के कारण ही रैदास की भक्ति का मोल अनमोल है।

Thankyou।

Similar questions