राधा किसके द्वारा कृष्ण को संदेश भिजवाती है ?
Answers
दिन पर दिन बीतते गए किन्तु कृष्ण नहीं लौटे तब गोपियों ने ब्रज से होकर मथुरा जाने वाले पथिकों के द्वारा अपने संदेश कृष्ण को भिजवाना आरम्भ किया। अनेक बार संदेश भिजवाने पर भी कृष्ण की ओर से उनका कोई उत्तर नहीं मिला।
राधा किसके द्वारा कृष्ण को संदेश भिजवाती है ?
राधा पवन के द्वारा कृष्ण को संदेश भिजवाती है।
व्याख्या :
राधा पवन को दूती बनाती हुई पवन से अपने विरह कथा कहती हैं। वह कृष्ण के विरह में जल रही हैं और अपनी विरह कथा पवन को कहते हुए कहते हैं कि जब से मेरे प्राणप्रिय, बादलों के समान जल से भरे हुए श्याम वर्ण वाले, कमल से नेत्र वाले कृष्ण मथुरा गए हैं, तब से ना तो वे मधुबन लौट कर आए और ना ही उन्होंने कोई संदेश भिजवाया है। इसीलिए वह पवन से कहती हैं कि तुम मेरे प्रियतम कृष्ण को जाकर सुना दो कि उनकी राधा कृष्ण के विरह में रो रो कर व्याकुल हो चुकी है।