English, asked by mortalfarhan19, 2 months ago

राधा किसके द्वारा कृष्ण को संदेश भिजवाती है ?​

Answers

Answered by sampadasur
3

दिन पर दिन बीतते गए किन्तु कृष्ण नहीं लौटे तब गोपियों ने ब्रज से होकर मथुरा जाने वाले पथिकों के द्वारा अपने संदेश कृष्ण को भिजवाना आरम्भ किया। अनेक बार संदेश भिजवाने पर भी कृष्ण की ओर से उनका कोई उत्तर नहीं मिला।

Answered by bhatiamona
5

राधा किसके द्वारा कृष्ण को संदेश भिजवाती है ?​

राधा पवन के द्वारा कृष्ण को संदेश भिजवाती है।

व्याख्या :

राधा पवन को दूती बनाती हुई पवन से अपने विरह कथा कहती हैं। वह कृष्ण के विरह में जल रही हैं और अपनी विरह कथा पवन को कहते हुए कहते हैं कि जब से मेरे प्राणप्रिय, बादलों के समान जल से भरे हुए श्याम वर्ण वाले, कमल से नेत्र वाले कृष्ण मथुरा गए हैं, तब से ना तो वे मधुबन लौट कर आए और ना ही उन्होंने कोई संदेश भिजवाया है। इसीलिए वह पवन से कहती हैं कि तुम मेरे प्रियतम कृष्ण को जाकर सुना दो कि उनकी राधा कृष्ण के विरह में रो रो कर व्याकुल हो चुकी है।

Similar questions