Hindi, asked by shikhagupta35, 4 months ago

राधा के द्वारा गाना गाया गया । वाच्य है- *

1 point

कर्तृवाच्य

कर्मवाच्य

भाव वाच्य​

Answers

Answered by nutan84sharma
1

Answer:

karm vachya....

hope this help

Answered by BrainlySparrow
162

Answer:

कर्मवाच्य

Explanation:

प्रश्न:

राधा के द्वारा गाना गाया गया । वाच्य है- *

कर्तृवाच्य

कर्मवाच्य

भाव वाच्य

उत्तर :

राधा के द्वारा गाना गाया गया । वाच्य है-

कर्मवाच्य

कारण :

हम प्रयोग कर रहे हैं शब्द द्वारा I

अधिक जानकारी :

वाच्य बोलने का तरीका होता है I

जैसे -

राधा पत्र लिखती है।

पत्र राधा द्वारा लिखा जाता है।

वाच्य में तीन की प्रधानता होती है -

1. कर्तृवाच्य - कर्ता

2. कर्मवाच्य - कर्म - द्वारा / के द्वारा

3. भाववाच्य -भाव - से- तुमसे लिखा नहीं जाता।

जैसे -

1. माधव क्रिकेट खेलता है।

(क्रिया कर्ता के अनुसार)

2. माधव द्वारा क्रिकेट खेला जाता है।

(क्रिया कर्म के अनुसार)

3. माधव से क्रिकेट खेला जाता है।

(क्रिया भाव के अनुसार)

कर्तृ वाच्य :

जिस वाक्य की क्रिया कर्ता के अनुसार होती है, उसे कर्तृवाच्य कहते हैं।

जैसे –

⍟︎ रामपुस्तक पढ़ता है।

⍟︎ पुष्पा समोसा खाती है।

कर्मवाच्य :

जिस वाक्य की क्रिया उसके कर्म के अनुसार होती है, उसे कर्मवाच्य कहते हैं।

जैसे –

⍟︎ रामद्वारा पुस्तक पढ़ी जाती है।

⍟︎ सुमन के द्वारा आम खरीदे जाते हैं।

भाववाच्य :

जो क्रिया वाक्य के कर्ता या कर्म के अनुसार न होकर भाव के अनुसार होती है, उसे भाववाचक कहते हैं।

जैसे –

⍟︎ नानी से चला नहीं जाता।

⍟︎ कबूतर से उड़ा नहीं जाता।

Similar questions