Hindi, asked by renuborgohain6, 5 months ago

राधा पुस्तक पढ़ रही है। -रेखांकित का पद-परिचय है
(क)जातिवाचक संज्ञा,कर्ता कारक,स्त्रीलिंग, एकवचन
(ख) व्यक्तिवाचक संज्ञा स्त्रीलिंग, एकवचन, कर्म कारक
(ग) जातिवाचक संज्ञा,एकवचन स्त्रीलिंग कर्म कारक
(घ) भाववाचक संज्ञा,एकवचन, स्त्रीलिंग कर्म कारक।​

Answers

Answered by bhatiamona
10

राधा पुस्तक पढ़ रही है। -रेखांकित का पद परिचय है

प्रश्न में  रेखांकित शब्द स्पष्ट नहीं है लेकिन जो विकल्प दिए गए हैं उसके अनुसार पुस्तक शब्द के लिए तीसरा विकल्प सही बैठता है। अतः पुस्तक शब्द का पद परिचय इस प्रकार होगा |

पुस्तक :जातिवाचक संज्ञा,एकवचन स्त्रीलिंग कर्म कारक

पद-परिचय की परिभाषा  

पद परिचय  का अर्थ है जब शब्द का परिचय. जिस प्रकार हम व्यक्ति का परिचय देते है जैसे उसका  नाम, स्थान , उसका काम आदि. उसी प्रकार शब्दों का परिचय किया जाता है की शब्दों का व्याकरण के अनुसार क्या स्थान है इसे पद परिचय दीजिए कहते है|  

इसमें संज्ञा,  सर्वनाम, विशेषण, क्रिया , क्रिया-विशेषण ,  संबंध बोधक ,आदि को बताया जाता है|

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/2828339

अपने गांव की मिट्टी छूने के लिए मैं तरस गया| इस वाक्य में गांव की; मिट्टी; मैं ;तरस ;गया; का पद परिचय

Answered by fireghostpro
1

Answer:

कोई रेखांकित पद नहीं है पर

अगर पुस्तक को रेखांकित पद माना जाए तो उत्तर

(ग) जातिवाचक संज्ञा,एकवचन स्त्रीलिंग कर्म कारक है।

Similar questions