Physics, asked by chandanyadav75429996, 4 months ago

रुधिर का कौन सा अवयव रक्त स्राव को रोकने में मदद करता है?
(A) लसिका
(B) प्लाज्मा
(C) प्लेटलेट्स
(D) इनमें से कोई नहीं

Answers

Answered by srijna44
5

Answer:

its correct answer is platelets

Answered by franktheruler
0

रुधिर का अवयव प्लेटलेट्स रक्त स्राव को रोकने में मदद करता है

विकल्प ( C) सही है।

  • प्लेटलेट्स जो थ्रंबोसाइट्स भी कहे जाते है। यह रक्त का एक घटक होता है। जब शरीर में कहीं चोट लगती है और खून बहाने लगता है तब प्लेटलेट्स का कार्य होता है रक्त वाहिकाओं को थक्के की सहायता से रोकना।
  • प्लेटलेट्स की संख्या 150,000 लाख से लेकर 450,000 प्रति माइक्रो लीटर ब्लड होनी चाहिए। यह एक सामान्य व्यक्ति के लिए काउंट है। बीमारी या अस्वस्थ रहने पर यह काउंट बढ़ता घटता रहता है।
  • यदि प्लेटलेट्स की संख्या घटकर 150,000 से भी कम हो गई तो शरीर से रक्त का बहाव रोकना मुश्किल हो जाता है।
  • जब भी चोट लगे तब उस घाव का निरीक्षण करना चाहिए , तथा रक्त का थक्का बनने देना चाहिए।

#SPJ3

Similar questions