Biology, asked by sidhu8141, 1 year ago

रुधिर प्लाज्मा के प्रमुख अवयव एवं उनके कार्य लिखिए।

Answers

Answered by RvChaudharY50
8

Answer:

रुधिर एक परिसंचारी (circulating) तरल ऊतक (Liquid tissue) है जो रुधिर वाहिनियों एवं हृदय में होकर पूर्ण शरीर में निरन्तर परिक्रमा करके पदार्थों का स्थानान्तरण करता रहता है। सामान्य वयस्क मनुष्य में लगभग 5.0 लीटर रुधिर पाया जाता है जो शारीरिक भार का लगभग 7 से 8.0 प्रतिशत भाग बनाता है। यह पानी से लगभग 5 गुणा अधिक विस्कासी (viscous) होता है। रुधिर क्षारीय माध्यम का होता है। तथा इसका pH 7.4 होता है। यह स्वाद में नमकीन (salty) होता है।

रुधिर के द्रव भाग को प्लाज्मा (plasma) कहते हैं । यह सम्पूर्ण रुधिर का लगभग 55 प्रतिशत है और शेष भाग 45 प्रतिशत रक्त रक्ताणुओं (Blood Corpusucles) के रूप में होता है।

Similar questions