? राधा द्वारा पवनदूती को संदेशवाहक बनाने का क्या कारण है?
तारती गोशामिंट यारा दरिऔध जी द्वारा रचित खड़ी बोल
PERT
Answers
Explanation:
najjajj nskj. oskssssyb Anna. sjnsn. ssn
Answer:
जो मानवीय प्रेम, धार्मिक सौहार्द्र का संदेश, शक्ति का संदेश, वाणी का महत्व, प्रेम की महत्ता, किसान की स्थिति तथा जनसाधारण की समस्याओं आदि को सशक्तत्ता के साथ अभिव्यक्ति देती है । इस में निहित संदेश आज भी अपनी महत्ता को ज्यों का त्यों बनाए हुए है । निःसंदेह 'पवनदूती' का संदेश उच्च है।
Explanation:
प्रस्तुत काव्यांश हिंदी की पाठ्यपुस्तक में संकलित पवन धोती नामक रचना से अवतरित है । यह काव्यांश अयोध्या सिंह उपाध्याय द्वारा रचित प्रिय प्रवास का अवतरण है । इन पंक्तियों के माध्यम से कवि ने राधा की विरह वेदना का वर्णन किया है ।
वृंदावन में उन्हीं के विरह में राधा बड़ी व्यथित है। राधा अपने घर में अकेली अपनी विरह की वेदना को काट रही है। वह जब अपने घर में अकेली बैठी होती है तभी एक शीतल हवा का झोंका फूलों को सुगंध लेके उसके पास आता है। वैसे तो शांत ओर शीतलता से भरी हवा किसे अच्छी नहीं लगती । लेकिन विरह की आग में जलती हुई राधा को इस हवा की ये महक ओर शीतलता अच्छी नहीं लगती है।
#SPJ3