Hindi, asked by XxZEHRILIBANDIxX, 1 month ago

रीढ़ कि हड्डी । इस एकांकी के मुख्य पात्रों के स्वभाव विशेषताएँ अपने शब्दों में लिखिए।

Answers

Answered by kirti3510a
0

Answer:

उमा जैसी लड़की ही समाज के लिए सही व्यक्तित्व है। वह निडर है, साहसी भी है। जहाँ एक ओर माता-पिता का सम्मान रखते हुए वह गोपाल प्रसाद जी व उनके लड़के शंकर के सम्मुख खड़ी हो जाती है, उनके कहने पर वह गीत भी गाती है तो दूसरी तरफ़ निर्भयता पूर्वक गोपाल जी को उनकी कमियों का एहसास कराते हुए तनिक भी नहीं हिचकती।

THANK YOU

Similar questions