Hindi, asked by rameshkumardostpur, 7 months ago

रा: उत्तर लिखिए ।
खंड- क
प्रश्र 1. अधोलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए -
सुबह के शांत वातावरण में अकसर पार्को से हँसी की ऊँची आवाजें सुनाई देती हैं। पहले लगता था कि कुछ पुराने मित्र
मिलकर हँसी-मजाक कर रहे हैं, पर कौतूहलवश ध्यान से देखने पर जाना कि वे सब एक साथ एक ही तरह ऐसे ही
हँस रहे हैं, जैसे कोई क्लास चल रही हो। पूछने पर पता चला कि वे हास्य क्लब के सदस्य हैं । यह क्या
अब हंसने
लिए क्लब का सहारा लेना पड़ता है ? दरअसल,आज के तनावपूर्ण जीवन में लोग हंसना भूल गए हैं। अतिशय टबायाँ
के कारण स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं बढ़ती जा रही हैं।छोटे बच्चे हों या बुजुर्ग तनाव के कारण आत्महत्या करने लगे हैं।
इस स्थिति से चिंतित डाक्टरों , मनोविश्लेषकों, ने नुस्खे में हंसी को दवा के तौर पर सुझाना शुरू कर दिया है।
नतीजा यह है कि अब सजग लोग इसे अपनाने की होड़ में लगे हैं। रेडियो, टीवी, पत्र-पत्रिकाएं,फिल्में आदि भी इस
दिशा में मदद कर रही हैं। हँसी की ज़रूरत सुर्खियों में होने के कारण उस पर किताबें लिखी जा रही हैं वर्कशॉप हो रही
हैं। अब यह प्रमाणित हो गया है कि खुशमिजाज लोग जीवन में अधिक सफल होते हैं, वे ज्यादा पैसे कमाते हैं, उनके
मित्रों की संख्या काफी होती है, उनकी शादी ज्यादा निभती है, वे स्वस्थ रहते हैं और स्वाभाविक है कि अधिक लंबी उम
जीते हैं। अत: जो सब पाने के लिए इंसान भागदौड़ करता है, हँसी उस दिशा में दवा का काम करती है ।
(i) हंसी दवा के रूप में किस प्रकार कार्य करती है ?
(ii) हंसी का जीवन में क्या महत्व है ?
(iii) खुशमिजाज लोग जीवन में अधिक सफल क्यों होते हैं ?
(iv) लंबी आयु के लिए मनुष्य को क्या करना चाहिए ?
(v) हंसी की जरूरत क्यों महसूस की जा रही है ?
NNN
(vi) प्रस्तुत गद्यांश का उपयुक्त शीर्षक दीजिए।
(vii) खुशमिजाज' में प्रयुक्त उपसर्ग तथा 'प्रमाणित' में प्रयुक्त प्रत्यय लिखिए ।​

Answers

Answered by sahaja777
0

Answer:

please say from which lesson this question is given from

Answered by franktheruler
0

गद्यांश के आधार पर प्रश्नों के उत्तर :

  • (i)हंसी दवा के रूप में इस प्रकार कार्य करती है कि पहले तो जो लोग हंसते रहते है उन्हें कोई बीमारी ही नहीं होती क्योंकि वे चिंता नहीं करते , चिंता ही सभी बीमारियों की जड़ होती है। शांत मन रोगों से जल्द मुक्ति पा लेता है। जो लोग तनावग्रस्त होते है उन्हीं को बीमारियां घेर लेती है।
  • हंसी का जीवन ने यह महत्व है कि खुशमिजाज व्यक्ति का साथ सभी लोग पसन्द करते है। जी लोग हंसते रहते है , वे तनाव से मुक्त रहते है। तनाव न होगा तो हम किसी भी समस्या जा समाधान जल्दी व आसानी से ढूंढ लेते है तथा दूसरो की भी समस्याएं सुलझा सकते है।
  • खुशमिजाज लोग जीवन में अधिक सफल होते है क्योंकि जो लोग हमेशा खुश रहते है उनका स्वास्थ्य ठीक रहता है। स्वास्थ्य ठीक हो तथा मन प्रसन्न हो तो हम कोई भी काम अच्छी तरह से करते गई हैं तथा दिल लगाकर करते है । उस कारण सफलता भी मिल जाती हैं।
  • लंबी आयु के लिए मनुष्य को सदा हंसते मुस्कुराते रहता चाहिए क्योंकि हंसते रहने से बीमारियों से दूर रहते है। मन हमेशा प्रसन्न रहता है।तनाव नहीं रहता तो आयु भी लंबी होगी।
  • प्रस्तुत गद्यांश का शीर्षक : हंसी एक दवा
  • खुशमिजाज में उपसर्ग है खुश प्रमाणित में प्रत्यय है इत

#SPJ3

Similar questions