Hindi, asked by kirtikukreja15, 2 months ago

रं उत्तरत
(1) तत्र खगैः अनेकानि नीडानि निर्मितानि आसन् । अस्मिन् वाक्ये अव्यय पदं किम् ?
विभक्तिः च​

Answers

Answered by s7b1576simran2436
0

Answer:

किसी भी भाषा के वे शब्द अव्यय (Indeclinable या inflexible) कहलाते हैं जिनके रूप में लिंग, वचन, पुरुष, कारक, काल इत्यादि के कारण कोई विकार उत्पत्र नहीं होता। ऐसे शब्द हर स्थिति में अपने मूलरूप में बने रहते है। चूँकि अव्यय का रूपान्तर नहीं होता, इसलिए ऐसे शब्द अविकारी होते हैं। अव्यय का शाब्दिक अर्थ है- 'जो व्यय न हो।'

उदाहरण

हिन्दी अव्यय : जब, तब, अभी, उधर, वहाँ, इधर, कब, क्यों, वाह, आह, ठीक, अरे, और, तथा, एवं, किन्तु, परन्तु, बल्कि, इसलिए, अतः, अतएव, चूँकि, अवश्य, अर्थात इत्यादि।

संस्कृत अव्यय : अद्य (आज)

ह्यः (बीता हुआ कल)

श्वः (आने वाला कल)

परश्वः (परसों)

अत्र (यहां)

तत्र (वहां)

कुत्र (कहां)

सर्वत्र (सब जगह)

यथा (जैसे)

तथा (तैसे)

कथम् (कैसे)

सदा (हमेशा)

कदा (कब)

यदा (जब)

तदा (तब)

अधुना (अब)

कदापि (कभी भी)

पुनः (फिर)

च (और)

न (नहीं)

वा (या)

अथवा (या)

अपि (भी)

तु (लेकिन (तो)

शीघ्रम् (जल्दी)

शनैः (धीरे)

धिक् (धिक्कार)

विना (बिना)

सह (साथ)

कुतः (कहाँ से)

नमः (नमस्कार)

स्वस्ति (कल्याण हो), आदि।

भेद संपादित करें

अव्यय पांच प्रकार के होते हैं-

1. क्रिया-विशेषण अर्थ के अनुसार क्रिया-विशेषण के चार भेद हैं-

1. कालवाचक

2. स्थानवाचक

3. परिमाणवाचक

4. रीतिवाचक

क्रिया-विशेषण

2. संबंधबोधक

3. समुच्चय बोधक

4. विस्मयादिबोधक

5. निपातव

अर्थ के अनुसार क्रिया-विशेषण के चार भेद हैं-

1. कालवाचक

2. स्थानवाचक

3. परिमाणवाचक

4. रीतिवाचक

क्रिया-विशेषण

Similar questions