रिवीजन टेस्ट पेपर 2020
कक्षा 12वीं
विषय: हिन्दी विशिष्ट
ट : सभी प्रश्न हल करना अनिवार्य है।
रिक्त स्थानों की पूर्ति उचित शब्दों का चयन करके कीजिए:-
चिन्तन के क्षेत्र में जो अद्धैतवाद है, वही भावना के क्षेत्र में
भय जब स्वभावगत हो जाता है तब............... कहलाता है। (का
गौरा को किसी ने............ से लपेटकर सुई खिला दी। (शक्कर
वाक्य के प्रमुख गुण .....
होते है। (दो/तीन)
Answers
Answered by
0
Answer:
वाक्य के प्रमुख गुण होते हैं
Answered by
0
(1) प्रस्तुत पंक्ति भय’ शीर्षक निबन्ध से उधृत है। इसके लेखक आचार्य रामचन्द्र शुक्ल हैं। लेखक ने बताया है कि भय साध्य तथा असाध्य-दो प्रकार का होता है। साहसी पुरुष भयभीत नहीं होता, यदि होता भी है तो शीघ्र उससे मुक्ति का उपाय तलाश करने में लग जाता है।भय जब स्वभावगत हो जाता है तब कायरता या भीरुता कहलाता है और भारी दोष माना जाता है।
(2) गौरा’ लेखिका के घर पली हुई गाय की बछिया थी। वह अत्यन्त सुन्दर एवं आकर्षक थी।गौरा को भोजन के दौरान गुड़ में लपेटकर सुई खिला दी, जिससे गाय मर जाये और उसके दूध की बिक्री पुनः शुरू हो सके।
(3) वाक्य के तीन प्रमुख गुण होते है।सार्थकता, योग्यता, आकांक्षा।
Similar questions